Highlights

इंदौर

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने लगाए अनूठे पोस्टर

  • 27 Mar 2023

इंदौर।  राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त के विरोध में कांग्रेस लगातार इंदौर में अलग अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जहां कई जगह इसके विरोध में पोस्टर लगाए है वहीं कांग्रेस रीगल तिराहे पर प्रदर्शन भी करने जा रही है।
सोमवार सुबह शहर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पोस्टर लगा कर अपना विरोध जताया। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा सुनाई, 1 माह का समय भी दिया। मगर भाजपा ने ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए दिए गए 1 महीने के समय को भी दर किनार करते अडानी मुद्दे को उठाने पर प्रधानमंत्री जी की नाराजी के चलते उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। इसके विरोध में आज शहर में रीगल,राजवाड़ा,छावनी में कांग्रेस ने लगाए अनोखे पोस्टर लगाए, जिसमें अडानी को अलादीन बताया ओर भाजपा को चिराग का जिन्न। पोस्टर पर लिखा है कि अडानी चिराग से निकले जिन्न जो की भाजपा सरकार है,उसे कह रहे है,जाओ राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दो,भाजपा रूपी जिन्न कहता है,जो हुकुम मेरे आका।