Highlights

इंदौर

विरोधस्वरूप भजिये तले , सब्जी बेची ..अब तो ध्यान दे म्हारी सरकार  !

  • 31 Dec 2021

इंदौर। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा कपड़ों पर जीएसटी दर बढ़ाए जाने के विरोध में इंदौर कपड़ा एसोसिएशन द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में इंदौर के रिटेल कपड़ा व्यापारी द्वारा आज अनोखा प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन में कपड़ा व्यापारियों ने भजिए तलने के साथ ही सब्जी बेचकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनूठा विरोध प्रदर्शन किया ।
दरअसल 1 जनवरी से देश में भर में कपड़ों पर 5% जीएसटी बढ़ाकर 12 फ़ीसदी किया जा रहा है जिसके बाद देशभर में कपड़ा एसोसिएशन द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है इंदौर के कपड़ा एसोसिएशन द्वारा भी लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से ब्लैकआउट तालाबंदी और फैशन शो के माध्यम से अपना विरोध जता चुके हैं बावजूद अभी तक सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है वही रिटेल कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि सरकार विदेशी कपड़ा बेचने पर जोर दे रही है एक समय जहां इंदौर शहर गारमेंट का अब हुआ करता था अब इस बढ़े हुए जीएसटी के बाद बेरोजगार होने पर मजबूर होगा सरकार को यह जताना चाहते हैं कि सरकार स्वदेशी धारा से बनी सरकार है स्वदेशी व्यापार को बढ़ाना सरकार का मूल उद्देश्य रहा है लेकिन आज इसके विपरीतसरकार निर्णय ले रही है, उन्होंने कहा कि जीएसटी के बढ़ने से भारत में बांग्लादेशी और चाइना का कपड़ा बिकने लगेगा और हिंदुस्तान का कपड़ा हिंदुस्तान की इंडस्ट्री मर जाएगी, विदेशी ताकत यहां जमा हो जाएगी । 1 दिसंबर को जीएसटी काउंसलिंग की बैठक होने जा रही है उसके  बाद कपड़ा व्यापारियों की केंद्रीय समिति की बैठक में जो फैसला होगा इसी के तहत जन आंदोलन किया जाएगा ।