Highlights

इंदौर

वारदात के पहले ही धराए बदमाश, चोरी की बाइक और चाकू बरामद

  • 26 Jul 2021

इंदौर। दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे थे। इसी बीच पुलिस ने दोनों को धरदबोचा। उनके पास से चोरी की बाइक और चाकू बरामद किए गए हैं।
राऊ पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम सोनू पिता बाबूलाल चौहान निवासी नेहरू नगर राऊ और जानी पिता सलीम शाह निवासी राऊ है। दरअसल गुंडे बदमाशों की धरपकड़ का अभियान पूरे जिले में चल रही थी, इसी के तहत राऊ पुलिस भी इलाके में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान राऊ गोल चौराहे के नजदीक दोनों आरोपी संदिग्ध रूप से खड़े हुए नजर आए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास एक एक चाकू मिला। उनके पास जो गाड़ी थी उसके कागज मांगे तो दिखा नहीं पाए। तस्दीक करने पर पता लगा कि गाड़ी राऊ इलाके से ही पिछले दिनों चोरी हुई थी । दोनों बदमाशों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई, उनसे अन्य वारदातों के भी खुलासे की संभावना है।