50 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक कीमत
भोपाल। कोरोना के चलते पिछले 2 साल से वैलेंटाइन डे की रंगत नहीं दिख रही थी। इस बार पहले जैसा रोमांच देखने को मिल सकता है। लोगों के साथ ही बाजार ने भी प्यार का इजहार करने की तैयारी कर ली है। हालांकि इस बार कोरोना के चलते वैलेंटाइन डे मनाने का ट्रेंड बदला है। कई लोग ऑनलाइन गिफ्ट्स और बुके ऑर्डर कर सीधे अपने चाहने वालों को भिजवा रहे हैं। इधर फूल व्यापारियों को भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और इंदौर समेत दूसरे शहरों में गुलाब के फूल की कीमतों में 5 गुना इजाफा हुआ है। बाजार में 300 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक के बुके मौजूद हैं। चॉकलेट विद बुके भी खूब पसंद किए जा रहे हैँ। जानते हैं प्रदेश के 4 बड़े शहरों के हालज्
भोपाल में आर्टिफिशियल गुलाब की भी मांग
भोपाल में गुलाब के फूलों की मांग बढऩे के कारण इसकी कीमत में भी उछाल आया है। मात्र 20 रुपए में मिलने वाला गुलाब 200 रुपए तक में खरीदना पड़ रहा है। रविवार से ही बाजार विभिन्न रंगों के गुलाबों से सज गए। दुकानदारों ने 80 त्न फूल ज्यादा मंगवाए हैं। फ्लावर शॉप संचालकों ने बताया कि वह सामान्य दिनों में 300 गुलाब के फूल मंगाते हैं। वहीं वैलेंटाइन डे के मौके को देखते हुए इससे 20 गुना अधिक फूल मंगाए हैं। दामों में भी 30 त्न तक की बढ़ोतरी की गई है। इस बार आर्टिफिशियल गुलाब की भी मांग है। रोज चॉकलेट बुके भी तैयार किया जा रहा है। जिसमें फूलों के साथ चॉकलेट सजाए गए हैं।
ऑन डिमांड बुके की कीमत हजारों रुपए में
इंदौर में वैलेंटाइन डे पर इस बार फूलों के साथ व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। तीसरी लहर की पाबंदियां हटने के बाद अब व्यापार पटरी पर आ रहे है। फूलों की वैरायटी की बात करें तो लिलियम, कारनेशियन, हाई ब्रीड शेवंती, ग्लेड्स, रजनीगंधा, डिस बड्र्स से लेकर कई रंगों के गुलाब की किस्में उपलब्ध हैं। मंडी में फूलों की बिक्री वैलेंटाइन डे पर आम दिनों की तुलना में 5 गुना बढ़ गई है। शहर में वर्तमान में शादियों का भी सीजन है। वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन के चलते अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
ग्वालियर में चॉकलेट विद बुके का ट्रेंड
यहां सिंगल रोज से ज्यादा डिमांड बन्च और फ्लावर बुके की है। यही कारण है कि मार्केट में तरह-तरह के बन्च और फ्लावर बुके मिल रहे हैं। इनमें लोगों की सबसे ज्यादा पसंद चॉकलेट विद रोज बुके बना है। यह बन्च और बुके 50 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक में मिल रहे हैं। फूल कारोबारी बीएम गुप्ता ने बताया कि इस बार कोरोना की दहशत कम होने से कपल बुके की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं। पिछले दो साल से फूल फेंक रहे थे। इस बार फूल महंगे हैं। ज्यादातर मांग पांच फूलों के बन्च से लेकर 50 फूलों के बन्च तक की रहती है। इसके अलावा लोग पसंद के बुके भी बनवा रहे हैं। इसमें 50 रुपए से 7 हजार रुपए तक कीमत है।
जबलपुर में गुलाब से गुलजार बाजार
कोविड पाबंदियां खत्म होने के बाद जबलपुर के फ्लावर मार्केट में भी इस बार वैलेंटाइन डे पहले उछाल देखने को मिल रहा है। फूल मंडी के दुकानदार दीपक श्रीवास्तव के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर लोग पीले, सफेद, गुलाबी गुलाब भी खरीदते हैं, लेकिन लाल गुलाब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। सबसे महंगा गुलाब पीला और सफेद है। कीमत 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक है। सबसे सस्ता लाल गुलाब है। इसकी शुरुआती कीमत 40 रुपए से है। फूल मंडी के उमेश सैनी के मुताबिक इस बार कलरफुल बुके भी बनाया गया है। इसे बास्केट और टोकरी बुके की तुलना में आकर्षक बनाया गया है। इसकी कीमत 1500 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक है। बाजार में इस बार फूलों से सजी नई टोकरियां भी आई हैं।
ऑनलाइन मंगा रहे बुके
इस बार लोग ऑनलाइन फ्लॉवर बन्च और बुके मंगा रहे हैं। वह सीधे ऑर्डर कर 14 फरवरी को वैलेंटाइन के एड्रेस पर बुके की डिलीवरी करवा रहे हैं। ऐसे लोगों में शादीशुदा कपल या नई शादी वाले लोग ज्यादा हैं। अनमैरिड कपल सिर्फ सिंगल रोज या बन्च से काम चला रहे हैं।
गुलाब के साथ चॉकलेट बुके बना फेवरेट
फ्लॉवर बन्च और बुके तो लोग बनवा रहे हैं, लेकिन अपनी पसंद भी उसमें एड करा रहे हैं। जैसे, इस समय लोगों की पसंद है कि वह गुलाब के साथ चॉकलेट या टॉफी अपनी वैलेंटाइन को गिफ्ट करे। इस तरह के बुके 200 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक आसानी से मिल रहे हैं। यह बुके सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
भोपाल
वैलेंटाइन डे का ट्रेंड:ऑनलाइन ऑर्डर कर भिजवा रहे गिफ्ट्स और बुके
- 14 Feb 2022