'बाला' और 'अ थर्सडे' जैसी फिल्मों में यामी गौतम की दमदार परफॉरमेंस ने ऑडियंस का खूब दिल जीता. आयुष्मान खुराना के साथ 'विक्की डोनर' से फिल्म डेब्यू करने वालीं यामी ने, कई फिल्मों में अपने काम से लोगों को इम्प्रेस किया है. हाल ही में यामी का ये बयान चर्चा में था कि एक समय वो इंडस्ट्री छोड़ देने के बारे में सोचने लगी थीं. लेकिन तभी उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के को-स्टार आयुष्मान के साथ 'बाला' मिल गई और उन्होंने इरादा बदल लिया.
नई बातचीत में यामी ने ये भी बताया है कि 'प्यार का दिन' कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे से उन्हें दिक्कत होती है. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. यामी ने अपने साथ हुई एक घटना बताई, जब एक लड़के ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने लड़के की हरकत का पलटकर जवाब भी दिया था, मगर वो बात कहीं अंदर तक रह गई और वो अब भी 'वैलेंटाइन डे' से बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं.
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में यामी ने बताया कि लड़कों की हरकतों से वो कितना डिस्टर्ब हो जाया करती थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि वैलेंटाइन्स डे के दौरान, मुझे नहीं पता लेकिन मुझे ये दिन बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाया करती थी. क्योंकि ट्यूशन के समय, सर्दियों में, डैड कई बार शहर से बाहर होते थे और हमारा आने-जाने का साधन रिक्शा हुआ करता था. लेकिन लड़के बाइक्स पर हुआ करते थे. और आपके रिक्शा को फॉलो करने लगते थे. ये बहुत अनकम्फर्टेबल हो गया था. मुझे याद है मैं कैसे इन्हें घूरकर देखा करती थी. मैं इन्हें एकदम इग्नोर किया करती थी, मैं एक दीवार की तरह हो गई थी.'
साभार आज तक
मनोरंजन
'वैलेंटाइन डे' से बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस करती हैं ः यामी गौतम
- 02 Jan 2023