इंदौर। लसूडिय़ा में एक पेट्रोल पंप पर गार्ड ने फायर कर दिया। यहां लघु शंका करने आए युवकों से उनका विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में फुटेज के बाद आरोपी गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया है।
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक विकास पुत्र संतोष शर्मा निवासी स्कीम नंबर 74 की शिकायत पर पुलिस ने भारत पेट्रोल पंप स्कीम नंबर 78 के गार्ड शिवशंकर पुत्र ओमप्रकाश अग्निहोत्री के खिलाफ हवाई फायर करने के मामले में केस दर्ज किया है। विकास ने बताया कि उसका दोस्त ओम पेट्रोल पंप पर बाथरूम गया। इस दौरान गार्ड आया और पूछा कि यहां क्यों खड़े हो विकास ने दोस्त के पंप का बाथरूम इस्तेमाल करने की बात कही। इस पर शिवशंकर वहां से हटने को लेकर विवाद करने लगा। उसने अपनी दो नाल की बदूंक निकाली और विकास की तरफ तानते हुए हवा में फायर कर दिया। फायर करने के बाद विकास ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिस पर फुटेज चेक कर गार्ड पर केस दर्ज किया है।
इंदौर
विवाद के बाद पेट्रोल पंप पर गार्ड ने किया फायर
- 10 Jan 2024