इंदौर। लसूडिया इलाके में एक युवती और उसकी मां पर उसके पड़ोसी ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोप है कि पड़ोसी शराब के नशे में था और बेवजह उसने विवाद किया है।
थाने में फरियादी पूजा पिता रमेश भट्ट निवासी निरंजनपुर नई बस्ती की शिकायत पर उसके पड़ोसी विनय धुर्वे और राज व संजय के खिलाफ अड़ीबाजी और मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता पूजा ने पुलिस को बताया कि आरोपी पड़ोसी विनय धुर्वे शराब के नशे में उसके घर आया और बिना सोचे-समझे गालियां बकने लगा। पूजा और उसकी मां राजकुमारी ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने अपने बेटे राज और उसके दोस्त संजय को बुला लिया। इसके बाद यह कहकर हमला किया कि उन्हें ज्यादा बोलना आ रहा है, तीनों ने मिलकर मां-बेटी को बुरी तरह से मारा पीटा, पड़ोसियों ने आकर उन्हें अलग करवाया।
इंदौर
विवाद में मां-बेटी को पीटा
- 19 Apr 2024