इंदोर। महू के श्याम विलास चौराहे के पास गाड़ी निकालने के दौरान किसी बात को लेकर कार सवार युवक का विवाह समारोह में मौजूद लोगों से विवाद हो गया। जिसके बाद विवाह समारोह में शामिल लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। मिली जानकारी के अनुसार समर्थ पार्क निवासी उत्सव पिता अजय वर्मा अपनी कार से गुजर रहा था तभी मेडिकल स्टोर के पास गाड़ी निकालने की बात को लेकर उसकी कुछ युवकों से बोलचाल हो गई। सभी युवक विवाह समारोह में आए हुए थे। जिसके बाद दूल्हे सहित विवाह समारोह में शामिल अन्य लोगों ने कार सवार अजय के साथ मारपीट की। पुलिस ने अजय की शिकायत पर दूल्हे अखिलेश चौहान सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धारओं में केस दर्ज किया।
युवक पर प्राणघातक हमला
इंदौर। समारोह में भोजन करने जा रहे युवक पर परिचित और उसके साथियों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया। झगड़ा किस बात का है इसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। घायल का नाम विशाल पिता अनोखी लाल निवासी नरवल बाणगंगा है। विशाल के परिजन ने बताया कि उस पर अभिषेक और उसके साथियों ने हमला किया था। माना जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना कोई विवाद है। उसी को लेकर हमला हुआ है।
सिकलीगर से तीन और पिस्टल बरामद
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर चल रहे सिकलीगर के घर से तीन और पिस्टल जब्त की है। पहले उससे पांच पिस्टल जब्त हुई थी। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने धार के सिकलीगर अभिजीत उर्फ जीतू को पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था, वह इंदौर में डिलीवरी देने आया था। उसने बताया था कि वह ताला-चाबी बनाने की दुकान की आड़ में पिस्टल बेचता था। इस दौरान उसने एक दर्जन से अधिक लोगों को पिस्टल बेची है, लेकिन कई के नाम नहीं जानता है। क्राइम ब्रांच की टीम उनकी तलाश कर रही है वहीं उसने कुछ पिस्टल घर पर रखाना बताया था। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर धार गई थी। जंहा उसके घर से तीन और पिस्टल पुलिस को मिली है।