Highlights

इंदौर

वैश्य महासम्मेलन म.प्र.ने रखी शोकसभा

  • 19 Feb 2024

वैश्य महासम्मेलन की ओर से विद्यासागर म.सा. के महाप्रयाण पर समर्पित की पुष्पांजलि
इंदौर। जैन समाज के तपोनिष्ट और महान संत आचार्य शिरोमणि विद्या सागर महाराज के महाप्रयाण पर वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, धीरज खंडेलवाल, धर्मेश कोठारी, पंकज काबरा, विकास डागा, कैलाशचंद्र खंडेलवाल सहित विभिन्न वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए आचार्य विद्या सागर महाराज के महाप्रयाण को न केवल जैन, बल्कि समूचे वैश्य समाज के लिए भी गहन क्षति बताया। संगठन की बैठक में श्वेतांबर जैन समाज के 103 वर्षीय संत दौलत सागर सूरीश्वर म.सा. के महाप्रयाण पर भी श्रद्धा सुमन समर्पित किए गए। इस अवसर पर अरविंद बागड़ी ने वर्ष 2019-20 के दौरान इंदौर आगमन पर आचार्य विद्यासागर महाराज के साथ हुई सौजन्य भेंट को अपने जीवन का दुर्लभ यादगार क्षण बताते हुए उनके श्रीचरणों में पुष्पांजलि समर्पित की।