छात्रों को यातायात नियमों का सीखाया ककहरा
इंदौर। बेहतर ट्रेफिक के लिए यातायात पुलिस लगातार कार्यशालाओं का आयोजन और जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को ट्रेफिक पुलिस का अमला सांवेर रोड स्थित वैष्णव विद्यापीठ पहुंचा। यहां ट्रेफिक जवानों ने छात्रों को नियमों का ककहरा सीखाया। श्री वैष्णव विद्यापीठ द्वारा नेशनल मैनेजमेंट सप्ताह के तहत सडक़ सुरक्षा जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज की ओर से प्रोफेसर सुधांशु दुबे ने बताया कि युवाओं को ट्रेफिक नियमों की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त तिवारी ने बताया कि यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़ी दुर्घटनाओं को टाल सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि हम नियमों का पालन करें। तेजगति से वाहन चलाना अपराध तो है ही साथ ही यह गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। निरीक्षक विजयकांत शुक्ला ने कहा कि आप संकल्प लेंं कि यातायात के नियमों का ना सिर्फ पालन करेंगे बल्कि अपने साथियों, पैरेंट्स को भी प्रेरित करेंगे। एजुकेशन विंग के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह ने विद्यार्थियों को जाग्रत किया कि वे अपने व दूसरों की जीवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार बनें। आरक्षक सुमन्त सिंह ने सडक़ हादसों में सुरक्षा संसाधन किस तरह जीवन बचाते हैं का वीडियो दिखाया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी, संतोष कौल, रिटायर्ड एसीपी सन्तोष उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त नरेश अन्नोटिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित बेनर्जी ने किया।
इंदौर
वैष्णव विद्यापीठ में ट्रेफिक पुलिस ने लगाई कार्यशाला
- 09 Aug 2024