इंदौर। शहर में दिवाली के शुभ अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे सड़कों की धुलाई भी की जा रही है!दीपावली के शुभ अवसर पर सफाई के साथ सड़क और फुटपाथ की धुलाई "ट्रीटेड वाटर" के माध्यम से की जा रही है।
मुख्य रूप से शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा सराफा ,खजूरी बाजार बर्तन बाजार आड़ा बाजार कपड़ा मार्केट शीतला माता बाजार पाटनीपुरा रोड एमजी रोड एवं अन्य मुख्य बाजारों मैं धुलाई का कार्य किया जा रहा है !इसके साथ ही शहर में जहां पर भी ग्रीन बेस्ट पड़ा हुआ है वह उठाने का एवं सीएनडी वेस्ट उठाने का कार्य भी किया जा रहा है ।पूरे शहर में सफाई के साथ सड़क एवं फुटपाथ धोने का कार्य आयुक्त प्रतीभा पाल के निर्देश पर किया जा रहा है!
साफ सफ़ाई में वेस्ट वाटर को ट्रीटमेंट कर उसका सेकंडरी यूज़ किया जा रहा है।जिससे खराब पानी का भी उपयोग हो सके।
इंदौर
वेस्ट वाटर को ट्रीटमेंट कर उसका सेकंडरी यूज़ "ट्रीटेड वाटर"से की जा रही सडकों की सफ़ाई
- 01 Nov 2021