Highlights

इंदौर

व्हाइट टाइगर को मिला नया आशियाना

  • 15 Jul 2021

नंदन कानन से इंदौर आई फीमेल टाइगर रागिनी नए बड़े में शिफ्ट
इंदौर। नंदन कानन से करीब सवा महीने पहले इंदौर जू पहुंची फीमेल व्हाइट टाइगर रागिनी को अपना नया घर मिल गया। बुधवार को उसे समारोह आयोजित कर नए बाड़े में छोड़ा गया। रागिनी के बाद धीरे-धीरे दूसरे टाइगर को भी इसी बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा। एक हजार स्क्वेयर मीटर से भी ज्यादा बड़े बाड़े में टाइगर के लिए सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं। फीटा काटकर बाड़े का शुभारंभ करने वाले विधायक महेंद्र हार्डिया का कहना है कि यह इंदौर के लिए यह एक सौगात है। यह एक ऐसा जू है, जहां ब्लैक, व्हाइट और एलो टाइगर मौजूद हैं। देश में कम ही जू ऐसे हैं, जहां पर तीनों वैरिएंट मौजूद हों। यहां पर स्नेक पार्क है, पक्षियों की कई प्रजातियां हैं।
जू प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि वाइट टाइगर के लिए अलग से बाड़ा बनाया गया है। हमारे पास टाइगर के तीन वैरियंट हैं। ब्लैक, एलो और व्हाइट एक साथ थे। सवा महीने पहले फीमेल व्हाइट टाइगर रागिनी को नंदन कानन से लेकर आए थे। अभी ये एक दूसरे को एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं। धीरे-धीरे एक-एक कर इन्हें भी बाड़े में रिलीज किया जाएगा। एनिमल को कंफर्ट जोन मिले, इस लिए इस बाड़े को ए हजार स्क्वेयर मीटर से ज्यादा में डेवलप किया गया है। बाड़े में शेड, लकड़ी का बाड़ा सहित अन्य वो सभी चीजें मौजूद हैं, जिससे वह राहत महसूस करे।