Highlights

इंदौर

व्हाट्सएप ग्रुपों पर है पुलिस की नजर, आपत्तिजनक मैसेज फॉरवर्ड करने पर होगी कार्रवाई

  • 29 Apr 2022

इंदौर। समीपस्थ महू के चोपड़ा वाटिका में शांति समिति की बैठक ली। एसपी विरदे ने कहा कि मोजूदा स्थितियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन की नजर सभी सोशल मीडिया ग्रुपों पर है। किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक संदेश अपनी तरफ से फॉरवर्ड ना करें। व्हाट्सएप के कई ग्रुपों पर हमारी नजरे हैं। माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल आगामी 3 मई को आखातीज, परशुराम जन्म उत्सव और ईद का पर्व मनाया जाएगा। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दोनों ही धर्म के लोगों के साथ मीटिंग रखी। जिसमें सभी समाजजनों ने अपने अपने विचार रखें। सभी त्योहारों को शांति से तरीके से मनाने की बात कही। बैठक में ग्रामीण एसपी भगवत बीरदे, महू एसडीएम अक्षत जैन, एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, डीएसपी दिलीप कुमार, कोतवाली टीआई अरुण सोलंकी ओर बडग़ोण्डा टीआई अमित कुमार मौजूद थे।