Highlights

इंदौर

विहिप की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल और प्रबंध समिति की बैठक आयोजित

  • 29 Feb 2024

इंदौर मालवा प्रांत के अध्यक्ष मुकेश जैन, संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव और न्यासी राजेश गर्ग मनोनीत हुए
इंदौर। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल और प्रबंध समिति की त्रिदिवसीय बैठक अयोध्या धाम के पवित्र स्थल कार सेवक पुरम् में संपन्न हुई। बैठक में कुल 371 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस विहिप् की अयोध्या केंद्रीय बैठक में इंदौर मालवा प्रांत के अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रांत के संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव और न्यासी के राजेश गर्ग मनोनीत हुए।
बैठक में देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए षष्ठी पूर्ति वर्ष में संगठन के विस्तार की योजनाएं भी बनाई गईं। केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक हर 6 महीने में आयोजित की जाती है, जिसमें विश्व हिंदू परिषद के संपूर्ण विश्व में रहने वाले प्रन्यासी तथा प्रबंध समिति के सदस्य भाग लेते हैं। इस अयोध्या बैठक में कुल 371 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
केंद्रीय स्तर के दायित्वों में
प्रमुख रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा, केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे, सह संगठनमंत्री विनायकराव देशपांडे और मध्य क्षेत्र के संगठनमंत्री मनोज वर्मा को केंद्रीय सह कार्यालय प्रमुख मनोनीत किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी मंडल ने न्यास में इंदौर के राजेश गर्ग (कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर) को न्यासी मनोनित किया गया।
वहीं प्रांत स्तर के परिवर्तन में मालवा प्रांत में मुकेश जैन को प्रांत अध्यक्ष एवं खगेंद्र भार्गव को मालवा प्रांत का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। अभी तक मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव थे।