Highlights

इंदौर

विहिप नेता को सर तन से जुदा करने की धमकी

  • 27 Mar 2023

कार के वाइपर पर हरे रंग के लिफाफे में लेटर छोड़ा
इंदौर। विहिप के धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक संतोष शर्मा को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। शनिवार रात तिलक नगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें, बीते हफ्ते हाईकोर्ट वकील पर तीन लोगों ने हमला कर दिया था, उन्हें आरोपियों ने सर तन से जुदा करने की भी धमकी दी थी।
घटना शुक्रवार शाम को मूसाखेड़ी इलाके की है। संतोष शर्मा ने शुक्रवार को ही एक शिकायती आवेदन पुलिस को दे दिया था। शिकायत मिलने के एक दिन बाद तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। तिलक नगर पुलिस के मुताबिक गोकुल रेसिडेंसी में रहने वाले संतोष शर्मा की इनोवा कार के वाइपर पर हरे रंग का लिफाफा रखा था। संतोष ने जब लिफाफा खोला तो उसमें एक लेटर था। लेटर में वर्ग विशेष के खिलाफ किए जा रहे कामों से हटने के लिए धमकी थी। लेटर में लिखा था- तुम काफीर हो। अगर कहना नहीं माना तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा।