Highlights

इंदौर

वाहनों की नंबर प्लेट पर लिखा था सोनीजी, पूजा और पापा, ट्रैफिक पुलिस ने ने थमाए चालान

  • 24 Mar 2022

इंदौर। दो पहिया वाहन पर अमानक नंबर प्लेट लगाकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डालना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो में पुलिस के रोकने और चालान बनाने के बाद भी अमानक नंबर प्लेट नहीं हटाने की बात कही गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने वाहन चालक को पकड़ा और नंबर प्लेट हटवाने के साथ ही उसका चालान भी बनाया।
ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त महेशचंद जैन ने पुलिस की टीमों को निर्देशित किया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त व प्रभावी कार्यवाही करें। खासतौर पर रेड लाइट का उल्लंघन कर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों, तेज ध्वनि मोडिफाइड साइलेंसर वाहन, तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना नंबर/अमानक नंबर प्लेट वाहनों पर निरंतर कार्यवाही करें।
सूबेदार ने रुकवाई बाइक
क्यूआरटी-टीम 3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी जंजीरवाला क्षेत्र में तैनात थे। इसी दौरान नंबर प्लेट पर नंबर की जगह सोनीजी लिखी बाइक तेज से निकली। सूबेदार ने वायरलेस सेट पर मैसेज प्रसारण कर रोकने के निर्देश दिए। इस पर हाईकोर्ट चौराहे पर प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह ने बाकि चालक को रोक लिया। उक्त बाइक का वीडियो यातायात प्रबंधन पुलिस की इंटरनेट मीडिया टीम ने तीन दिन पहले देखा था और कार्यवाही के लिए साझा किया था।
चालान कटवा लेंगे, नाम नहीं
वाहन चालक सार्थक सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था, जिसके वह कह रहा था कि पुलिस यदि रोकती है, चालान काटती है, तो कटवा लेंगे और कटवाया भी है, मगर हम अपना नाम नहीं हटाएंगे। पुलिस ने उक्त बाइक क्र. एमपी 20 एनएस 7297 को जब्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ा करवाया। सूबेदार रिजवी ने गाड़ी पर लगी अमानक नंबर प्लेट को हटवाया और चालक से जुमार्ना वसूला। इसी प्रकार अन्य वाहन जिनकी नंबर प्लेट पर पूजा, पापा आदि लिखा हुआ था, उनके भी चालान बनाए और उचित नंबर प्लेट मौके पर लगवाई गई।