Highlights

इंदौर

वाहन चोरी कर बेच देते थे पार्टस,  पलासिया पुलिस के चढे हत्थे चोर

  • 16 Jul 2024

इंदौर। पलासिया पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ा है जो वाहन चोरी कर उनके पार्टस सस्ते दामों में बेच देते थे। पुलिस कंजर गिरोह के इन सदस्यों से चोरी किए गए 11 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
  डीसीपी जोन-3 पकंज पांडे ने बताया कि वाहन चोरों को पकडऩे के लिए  एसीपी तुषार सिंह के नेतृत्व में टीमें लगाई गई थी । तभी पलासिया पुलिस को सूचना मिली कि कंजर गिरोह के सदस्य वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वारदात कर भाग जाते हैं। इस पर टीआई मनीष मिश्र के नेतृत्व में टीमें विभिन्न कंजर डेरों में पहुंची जंहा वाहन चुराने वाले बदमाशों के फुटेज पुलिस ने उन्हें दिखाए इस पर आरोपियों की पहचान विनोद सिंह छपरी(कंजर) निवासीदेवास और मयंक हाड़ा (कंजर) निवासी देवास को गिर तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई 11 दोपहिया वाहन बरामद किए। गिर त में आए वाहन चोर आदतन अपराधी हैं उन पर चोरी के कई प्रकरण पूर्व में भी दर्ज हैं। पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में इनसे पूछताछ कर रही है।