इंदौर। बडग़ोंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल बाइक चोरों को धरदबोचा उनसे 7 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
बडग़ोंदा पुलिस ने मंडलेश्वर फाटा स्थित गवली पलासिया पर चेकिंग पॉइंट लगा रखा था, इसी दौरान एक व्यक्ति को बिना नंबर की काले रंग की पल्सर लेकर आते हुए देखा। जिसको रोककर पूछताछ कि तो वह घबरा गया और उसके पास वाहन के कागज भी नहीं थे। पुछताछ के दौरान संदिग्ध रूप से दिखाई दे रहा था। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम सुभाष पिता नारायण पाटीदार निवासी लक्ष्मी विहार कॉलोनी गवली पलासिया हाल मुकाम श्याम नगर धारनाका बताया उससे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने न सिर्फ अलग अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी कबूल की बल्कि आपने साथियों के नाम भी उगल दिए।आरोपी ने अपने दोस्त पंकज सिसोदिया,लखन परमार और सिद्धात दुबे के साथ चोरी की बात बताई तथा बिना नंबर की पल्सर जिसकी कीमत तकरीबन 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
चोरी का मुख्य आरोपी सुभाष पाटीदार ही है। जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाश चोरों से सात मोटर सायकल बरामद की गई। बडगोंदा थाने के उपनिरीक्षक थावर सिंह भांवर ने बताया कि महू मंडलेश्वर रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर तकरीबन 7 मोटरसाइकिल चोरी करना कुबूल किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा महंगे महंगे शौक और नशे को करने के लिए मोटर साइकिल चोरी किया करते थे। जिसे आज पुलिस ने सभी को चोरी के मामले में धरदबोचा है। दरअसल सभी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है कि किन-किन थाना क्षेत्रों में इन बदमाश चोरों ने वाहनों की चोरियां की है।
इंदौर
वाहन चोर गिरोह गिरफ्त में, 7 मोटरसाइकिल बरामद
- 12 Jan 2022