Highlights

ग्वालियर

वाहन चालक बोला- तीन गाडिय़ां हैं, 6 हजार फोन-पे कर दूं, सिपाही बोला- साहब को कैश देना पड़ता है

  • 03 Feb 2022

ग्वालियर। पुलिस कितनी हाईटेक हो गई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वॉटसएप पर रेत और गिट्टी से भरे ट्रक और ट्रॉलियों की एंट्री का पूरा खेल चल रहा है। बिना रॉयल्टी और ओवरलोड वाहनों को थाना सीमा से निकलने के लिए वसूली देना पड़ती है। ऐसे दो वसूली का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक गाडी मालिक एक पुलिसकर्मी से गाड़ी निकालने के एवज में पैसों की मांग कर रहा है। बातचीत के दौरान गाड़ी मालिक उस पुलिसकर्मी से बोलता है कि तीनों गाडियों के 6 हजार रुपए फोन-पे करवा दूं।
इस पर पुलिसकर्मी कहता है यह ठीक नहीं है, साहब को कैश देना पड़ते हैं। अब यह ऑडियों आला अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। बताया जाता है कि इस ऑडियो में सिरोल थाने में पदस्थ आरक्षक और एक गाडी मालिक के बीच बातचीत है। एसएसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। इस ऑडियो के बाद एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि सिरोल थाने मे पदस्थ आरक्षक राकेश को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस तरह की गतिविधयों में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।