Highlights

इंदौर

वाहनों में की तोडफ़ोड़

  • 22 Mar 2024

इंदौर।  नक्षत्र गार्डन के पास कार से आए बदमाशों ने शुक्रवार सुबह बाइक ओर कारों के कांच फोड़ दिए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के फुटेज तलाशे जा रहे हैं। लसूडिय़ा और हीरानगर इलाके की सीमा के बीच बदमाशों ने शुक्रवार सुबह सडक़ पर खड़ी बाइक ओर कार पर कुछ लाल रंग की कार में आए बदमाशों ने पथराव कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बदमाश लाल रंग की कार से आए। टेली परफामेंस में काम करने वाले कर्मचारी मनकुमार से उनकी कहासुनी हो गई। जिसमें कार सवारों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद मनकुमार भागते हुए टेली परफामेंस के पास पहुंचा। जिसमें वहां बैठे गार्ड से उनसें डंडा लिया ओर युवक से विवाद किया। दोनो तरफ से हाथापाई होने के बाद कार सवार युवकों ने वहां खड़ी करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइको में तोडफ़ोड़ कर दी। वही कुछ कारो पर पत्थर फेंके ओर फरार हो गए। जानकारी के बाद लसूडिया पुलिस मौके पर पहुंची। यहां कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।