Highlights

भोपाल

वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड की शॉर्टेज, MP में 35 हजार से अधिक पेंडेंसी

  • 20 Jan 2024

शनिवार-रविवार को भी होगी कार्ड की छपाई
भोपाल । नए वाहन और पुराने रिनुअल रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर इन दिनों प्रदेश भर में आवेदक परेशान हैं। कार्ड की शॉर्टेज के चलते लगातार आवेदक आरटीओ के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर आरटीओ भोपाल में इस सप्ताह छुट्‌टी के दिन भी कार्ड प्रिंट किए जाएंगे। परिवहन अधिकारियों की माने तो लगातार बढ़ रही पेंडेंसी को लेकर यह निर्णय लिया है। जिससे आवेदकों को राहत मिल सके।
बता दें, प्रदेश भर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड की शॉर्टेज चल रही है, इसमें कुल 35 हजार से अधिक फाइलें पेंडिंग हैं। वहीं भोपाल में यह संख्या करीब 6 हजार है।
भोपाल में 10 दिन बाद सुधरी स्थिति
भोपाल आरटीओ में 7 जनवरी से लगातार शार्टेज चल रही थी। जिसको लेकर करीब 5 हजार कार्ड पहुंचे। जिसके बाद आवेदकों को कार्ड बांटने की प्रकिया की जा रही है, हालांकि अभी भी करीब 6 हजार से अधिक पेंडेंसी भोपाल आरटीओ में बनी हुई है। बता दें कि सिर्फ भोपाल में रोजाना 800 से 1000 नए वाहन रजिस्ट्रेशन होते हैं।
गोविंदपुरा की रहने वाले रजनी वर्मा (परिवर्तित नाम) ने बताया कि मैंने करीब महीने भर पहले अपनी पुराने कार के रिन्युअल रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था, मगर अभी तक मेरा कार्ड नहीं मिला है, कई दिनों से मैं लगातार एजेंट से बात भी कर रही हूं मगर वह कहना है कि अभी कार्ड नहीं आए हैं, जब आएंगे तो वह तुरंत ही दिलवा देगा। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए परेशान हो रही हैं। उन्हें कहा कि मुझे शुक्रवार शाम कार्ड देने की बात की थी, हालांकि एजेंट बोल तो रहा है देने का मगर अभी तक दिया नहीं है।
: पुराने भोपाल में फतेहगढ़ के रहने वाले ब्रजेश सिंह ने बताया कि हाल ही में उन्होंने नई कार खरीदी है, मगर उसका कार्ड नहीं मिला है, हम करीब दो महीने से इसका इंतजार कर रहे हैं। कई बार डीलर को बोल चुके हैं, मगर कार्ड नहीं मिल रहा है, हमने अपने परिचित हैं उनसे बात की थी, तब पता चला कि कार्ड की शॉर्टेज है, हालांकि कंपनी वाले लोग कह रहे हैं कि सोमवार को हमें कार्ड मिल जाएगा।
कहां कितनी पेंडेंसी
शहर पेंडेंसी
भोपाल 6 हजार से अधिक
इंदौर 7 हजार से अधिक
जबलपुर 5 हजार से अधिक
ग्वालियर 4 हजार से अधिक
अन्य जिले 13 हजार से अधिक
तीन दिन में दूर होगी समस्या
हमने इस मामले में संबंधित कंपनी स्मार्ट चिप को नोटिस दिया है, कि वह अगले तीन दिनों में व्यवस्था को दुरुस्त करें। हालांकि कई जिलों में कार्ड की दिक्कत दूर की जा चुकी है। चिप और विदआउट चिप दोनों की कार्ड जल्द ही सभी को उपलब्ध होंगे।
-अरविंद सक्सेना, प्रभारी परिवहन आयुक्त