इंदौर। प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अधिवक्ता संरक्षण कानून को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसी के तहत न्यायालय परिसर से भी अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने भी रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम विनोद राठौर को अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करने के लिए मांग की।
अधिवक्ता लंबे समय से मांग कर रहे हैं। महू बार के अध्यक्ष स्वदेश दत्त पांडे भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार आचार संहिता के पहले यह नियम लागू करें, वरना वकील उग्र आंदोलन करने को भी तैयार है। इस दौरान वकीलों ने न्यायालय परिसर में रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान हंसराज वर्मा उमेश चौरसिया जयराज चौहान, अभिषेक जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।
इंदौर
वकीलों ने रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता संरक्षण कानून लाने की मांग
- 27 Sep 2023