Highlights

इंदौर

वकील पर हमले की जांच शुरू, पकड़ाए आरोपी ने साथियों के नाम नहीं बताए

  • 23 Mar 2023

इंदौर। सदर बाजार पुलिस एडवोकेट मनीष गड़कर पर हुए हमले के मामले में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी जुनैद हमला करने वाले अपने दो और साथियों के नाम पुलिस को नहीं बता रहा है। मनीष गड़कर पर सोमवार को तीन युवकों ने मिलकर हमला किया था। तीनों क्लाइंट बनकर आए थे।
टीआई मंजू यादव के मुताबिक पकड़े गए एक आरोपी जुनैद ने अफसरों के सामने कबूला है कि वह अकेले ही मनीष गड़कर से मिलने गया था। उसने अभी तक अपने दो साथियों के नाम नहीं बताए हैं। लेकिन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गड़कर ने कहा कि हमला करने के तीन दिन पहले से हमला करने वाले दिन यानी 20 मार्च तक आरोपी जुनैद ने मुझसे पांच से छह बार बात की। जुनैद का कहना था कि वह अपने भाई की जमानत कराना चाहता है, इसलिए उससे मिलना है। जुनैद ने एक अन्य वकील का रिफरेंस भी दिया, लेकिन मैं यह समझ नहीं पा रहा था कि जुनैद के भाई इमरान का केस वह वकील क्यों नहीं लडऩा चाहता। जब मैंने उसे बात करने के लिए बुलाया था तब वह पहली बार मेरे सामने आया। इसी दौरान उसने मुझ पर हमला कर दिया।