युवक को भी लगाई 1.86 लाख रुपए की चपत
इंदौर। शहर में ठगी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने धोखाधड़ी के केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले युवक पर केस दर्ज किया है। उसने युवती को एक लिंक भेजी थी। जिसमें उसे वर्क फ्रॉम होम के साथ पैसा देने का दावा किया गया था। लिंक ओपन करने के बाद मोबाइल पर बात करने वाला बदमाश युवती से लगातार ठगी करता रहा और 6 माह में 1.64 लाख की ठगी कर दी। वहीं एक युवक से नौकरी दिलाने के बहाने करीब 1.86 लाख रुपए की चपत लगा दी।
पहला मामला लसूडिय़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक तिरूपति पैलेस निपानिया में रहने वाली अनुजा अग्रवाल की शिकायत पर एक मोबाइल कॉलर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अनुजा ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया था। अनुजा ने बताया कि वह इंटरनेट पर नौकरी की तलाश कर रही थी। इस दौरान उसने कई साइट्स खोली थी। इसके बाद उसे बदमाश ने एक लिंक भेजी। इस लिंक पर उसने 200 रुपए से रिजार्च की बात कही। इसके बाद इंटरव्यू की लेने को कहा। बदमाश ने बताया कि टास्क खत्म होने पर 370 रुपए मिलेंगे। इसके बाद लगातार अलग अलग टास्क करवाकर करीब 25 बार में अनुजा से 1 लाख 64 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।
टास्क पूरा होने तक एप से जुड़े रहने को कहा
अनुजा ने बताया कि मोबाइल कॉलर ने टास्क पूरा होने तक उससे मोबाइल ऐप पर जुड़े रहने की बात कही। बदमाश ने सिलेक्शन की बात की और इस दौरान उससे अलग-अलग तरह से रुपए गूगल पे ओर इंटरनेट बैंकिंग से डलवाता रहा। काम पूरा होने पर कमीशन के रूप में पूरे लौटाने की बात कही। फिर बाद में कॉल करने वाले ने करीब 77 हजार रुपए ओर मांगे। शंका होने पर अनुजा ने उसे रुपए देने से इंकार कर दिया और अपने ट्रांसफर किये गए रुपये वापस मांगे। लेकिन ठग ने अनुजा का मोबाइल पर कॉल उठाना बंद कर दिए।
युवक को नौकरी के नाम पर ठगा
उधर, नौकरी के नाम पर ठगी का दूसरा मामला भी सामने आया है। नौकरी का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन और अन्य कारण बताते हुए अलग-अलग खाते में 1.86 लाख से ज्यादा पैसा अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिया उसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली तो वह पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तीन मोबाइल धारकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुुरु कर दी है। रानी सती गेट निवासी सिद्धांत समैया जैन के मुताबिक उसके पास तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से काल कर अच्छे वेतन पर नौकरी दिलवाने की बात कही। इसके बाद उससे रजिस्ट्रेशन एवं अन्य बहानों से अलग-अलग खातों में 1 लाख 86 हजार 11 रुपए जमा करवा लिए। वह जब भी नौकरी के बारे में पूछता तो उसे आश्वासन मिलता कि जल्द ही नौकरी मिल जाएगी। इतना पैसा चुकाने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगी तो वह तुकोगंज पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस सायबर एक्सपर्टस की मदद से मामले की जांच में जुट गई है। फरियादी ने पैसा वसूल करने वाले लोगों के तीन मोबाइल नंबर दिए हैं,उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लग गई है।
प्रोटीन पाउडर के नाम पर 2 लाख की धोखाधड़ी
हेल्थ बढ़ाने वाले प्रोटीन के नाम पर 2 लाख रु. की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। लसूडिय़ा इलाके में एक युवक ने गुजरात के कारोबारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार फरियादी पवन चौधरी निवासी खातीपुरा की शिकायत पर आरोपी विपिन सूरत गुजरात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विपिन बकारिया का न्यूट्रा हेल्थ केयर के नाम से हेल्थ केयर प्रोडक्ट का कारोबार है। फरियादी पवन चौधरी भी इंदौर में हेल्थ प्रोडक्ट की शॉप चलाते हैं। उन्होंने विपिन को प्रोटीन पाउडर और अन्य फिटनेस सप्लीमेंट भेजने के लिए आर्डर दिया था। इसके बदले 2 लाख रु. भी दे दिए थे। डेढ़ साल बाद भी न तो पवन चौधरी को माल मिला न ही आरोपी ने पैसा लौटाया। जांच के बाद मामले में केस दर्ज हुआ है।
इंदौर
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवती से 6 माह में 1.64 लाख की ठगी
- 22 Feb 2022