Highlights

जयपुर

वर्मी कंपोस्ट खाद की आड़ में शराब तस्करी, 420 कार्टन बरामद

  • 07 Aug 2023

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले की गोवर्धन विलास थाना पुलिस की टीम ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 50 लाख रुपए कीमत की पंजाब निर्मित अवैध शराब के 420 कार्टन बरामद किए है। ट्रक ड्राइवर आरोपी संदीप जाट पुत्र बलवीर सिंह (30) निवासी चरखी दादरी हरियाणा वर्मी कंपोस्ट खाद की आड़ में शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था।एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि एडिशनल एसपी अंजना सुखववाल के सुपरविजन व सीओ रजत विश्नोई के निर्देशन में रविवार को एसएचओ राव अजय सिंह मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर कुण्डाल गांव के पास नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान बलीचा की तरफ से आ रहे एक सन्दिग्ध ट्रक को बमुश्किल रुकवाया गया।
ट्रक के चारो और वर्मी कंपोस्ट खाद व लकड़ी के बुरादे के कट्टे रखे थे। बीच मे पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड के शराब के कार्टन छुपाए हुए थे। आरोपी ट्रक ड्राइवर संदीप जाट खाद की आड़ में पंजाब निर्मित शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहा था। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर माल भरने व सप्लाई करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान