Highlights

खेल

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: फाइनल में अमित पंघाल, शाखोबिदिन जोइरोव से खिताबी 'जंग' आज

  • 21 Sep 2019

नई दिल्ली
एशियन चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा) शुक्रवार को कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर वर्ल्ड मेंस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बॉक्सर बने। दूसरे वरीय पंघाल ने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 3-2 से जीत हासिल की। फाइनल में आज उनका सामना उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव से होगा, जिन्होंने फ्रांस के बिलाल बेनामा को दूसरे सेमीफाइनल में शिकस्त दी।
उधर, कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट कौशिक ने अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्हें क्यूबा के शीर्ष वरीय और पिछले चरण के गोल्ड मेडलिस्ट व मौजूदा पैन अमेरिकी खेलों के चैंपियन एंडी गोमेज क्रूज के हाथों 0-5 से शिकस्त मिली।