Highlights

Health is wealth

वर्ल्ड हार्ट डे :  हार्ट को स्वस्थ रखने के टिप्स

  • 27 Sep 2019

वर्ल्ड हार्ट डे को हार्ट से जुड़े रोगों के बारें में जागरुकता फैलाने के लिए 29 सितंबर को मनाया जाता है. दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं जो हार्ट की बीमारियों से जूझ रहें हैं. भारत में हर पांचवा व्यक्ति दिल का मरीज है. हार्ट की बीमारियों में हार्ट अटैक सबसे बड़ी बीमारियों में मानी जाती है. ऐसे आमतैर पर हमारे खानपान के कारण भी हो सकता है. हमारे शरीर में हार्ट से ही ब्लड सर्कुलेशन होता है. शरीर के हर हिस्सें में शुद्ध ब्लड पहुंचानें का काम करता है. हार्ट की बीमारियों को रोकने के लिए कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करना काफी जरूरी है. हार्ट के मरीजों के लिए हमेशा यह उलझन रहती है कि वे किस तरह का खाना खाएं या किस प्रकार खाने को न खाएं इसके लिए आपको हार्ट स्पेशलिस्ट से सलाह लेनी चाहिए. हार्ट अटैक के समय हमें किन सावधानियों को बरतना चाहिए इसको लेकर भी लोग परेशान रहते हैं.
वर्ल्ड हार्ट डे को हर साल सितंबर के आखिरी हफ्ते में मनाया जाता है. साल 2000 के बाद से वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा आयोजिक किया जाता है. हार्ट के रोगों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए इसे हर साल एक थीम बेस तरीके से मनाया जाता है.
वर्ल्ड हार्ट डे पर इस बार की थीम माई हार्ट, युअर हार्ट (MY Heart, Your Heart) पर रखी गई है. हार्ट से जुड़े विषयों पर ध्यान खीचने के लिए हर साल इसे एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. हार्ट के मेन इशू को ध्यान रखकर ही इसकी थीम बनाई जाती है. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, समय से पहले होने वाली मौतों में से कम से कम 80% (हार्ट के रोगों के कारण) खराब खानपान, तंबाकू का प्रयोग, एक्सरसाइज न करना और शराब के सेवन जैसे चार मेन कारकों को कंट्रोल कर ही हार्ट की बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है. 
1. स्‍मोकिंग को कहें न: कनाडा की अल्बर्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ऐलर रमादी ने कहा कि 'दिल के रोगियों को हर 20 मिनट के अंतरात में ब्रेक लेना चाहिए, और इस दौरान हल्की-फुल्की एक्सरसाइज के जरिए खुद को फिट रखना चाहिए. स्मोकिंग न करने से आपको हार्ट की बीमारियों का खतरा कम रहता है. 
2. रोजाना करें व्यायाम: इस अध्ययन के मुताबिक एक सप्ताह में दो से तीन बार करीब 30 मिनट तक व्यायाम करना हार्ट के लिए काफी फायदेमंद होता है.
3. रेड वाइन पीना: सीमित मात्रा में रेड वाइन हेल्‍दी हार्ट में योगदान देती है. कम शराब पीने से आपके शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर में कमी आती है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ावा मिलता है. यह रक्त के थक्के के गठन और धमनी क्षति की दर धीमा कर देता है.
4. कम करें नमक: नमक की सीमित मात्रा भी स्‍वस्‍थ हृदय के लिए फायदेमंद होती है. शोध से पता चलता है कि जो लोग बहुत अधिक नमक लेते हैं उनमें हाई बीपी और हृदय रोगों का जोखिम बढ़ जाता है. लेकिन यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है कि आपके अधिकांश पसंदीदा फास्ट-फूड नमक से भरे हुए होते हैं. इसलिए, अपने भोजन में आप जो नमक इस्‍तेमाल करते हैं, उसे कम करने से पहले, आपको जंक-फूड खाना कम करना हेागा.
5. डार्क चॉकलेट का करें सेवन: डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और फ्लैवोनोइड्स हेल्‍दी हार्ट को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है कि एक स्वस्थ दिल के लिए आपको कितनी चॉकलेट लेनी चाहिए. रात के खाने के बाद चॉकलेट का एक टुकड़ा आपके स्वास्थ्य को बेहतर करेगा.