Highlights

उज्जैन

वर्ष में एक बार होते है करवा माता के दर्शन

  • 19 Oct 2024

माता बहनों को दर्शन के साथ मिलेगा मां कामाख्या का सिंदूर कपड़ा,रुद्राक्ष
उज्जैन,निप्र। करवा चोथ के दिन जीवनखेड़ी के समीप शिप्रा नदी के किनारे करवा माता के दर्शन के लिए रविवार को प्रात:8 बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। मुख्य अतिथि चारधाम मंदिर पीठाधीश्वर शांतिस्वरूपानंद महाराज होंगे। साथ ही अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी भागवता नंदगिरी महाराज,साध्वी मीरा दीदी, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव,पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती को आमंत्रित किया गया हैं।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी डॉ.के.सी.नागवंशी और उनकी पत्नी उषा नागवंशी ने बताया कि करवा चोथ पर मंदिर में मॉं के दर्शन करने आने वाली सुहागिन महिलाओं को नि:शुल्क रूप से मां कामाख्या का सिंदूर कपड़ा एवं नेपाल से लेकर आए रुद्राक्ष प्रसाद के रूप में भेंट किए जाएंगे। मध्य प्रदेश का यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर साधु,संतों एवं दिव्यांगजनों को माता को चढ़ाने हेतु प्रसाद नि:शुल्क रूप से समिति की ओर से प्रदान किया जाता है। जीवनखेड़ी के समीप मंदिर का निर्माण समाजसेवी डॉ.नागवंशी
ने कराया गया है और वे प्रतिवर्ष सिंदूर लेने के लिए असम के मां कामाख्या मंदिर में जाकर दर्शन पूजन कर लेकर आते है।