इंदौर। इंदौर-1 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार दोपहर मुहूर्त का नामांकन जमा किया। शुक्ला ने अभिजीत मुहूर्त में नामांकन जमा किया है। इंदौर-1 से यह पहला फॉर्म है जबकि जिले से चौथा है। इससे पहले, इंदौर-4 से निर्दलीय परमानंद तोलानी, सांवेर से भाजपा के तुलसी सिलावट और देपालपुर से निर्दलीय कृपाराम सोलंकी भी नामांकन जमा करा चुके हैं।
शुक्ला ने नामांकन जमा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर इंदौर में नाइट कल्चर को खत्म कर दिया जाएगा। मेरे क्षेत्र इंदौर-1 में ड्रग्स नहीं बिकती है। इंदौर-2 (विजयवर्गीय समर्थक रमेश मेंदोला का क्षेत्र) में सबसे ज्यादा ड्रग की बिक्री होती है। वहां के बारे में कोई बात नहीं करता। 15 साल के शिवराज शासनकाल में एक भी भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि कमलनाथ सरकार ने डेढ़ साल की सरकार के दौरान कई भूमाफियाओं को जेल में डाल दिया था। इंदौर-1 मेरा परिवार है और यही परिवार चुनाव लड़ रहा है जबकि भाजपा की ओर से गुंडों की फौज चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि ड्रग्स को लेकर विजयवर्गीय लगातार हमलावर हैं। वे पहले भी ड्रग्स को जड़ से खत्म कर युवाओं को भविष्य बर्बाद होने से रोकने के लिए बयान दे चुके हैं। इसकी वजह साजिश भी बताई थी।
इसलिए चुना अभिजीत मुहूर्त
ज्योतिषियों के मुताबिक इस समय कोई भी कार्य करने पर विजय प्राप्त होती है। आमतौर पर वर्ष के 365 दिन में 11.45 से 12.45 तक का समय अभिजीत मुहूर्त कह सकते हैं। प्रत्येक दिन का मध्य-भाग (अनुमान से 12 बजे) अभिजीत मुहूर्त कहलाता है, जो मध्य से पहले और बाद में 2 घड़ी अर्थात 48 मिनट का होता है। इस दौरान संजय शुक्ला ने कहा मेहमान नवाजी हो गई है अब घर भेज देंगे। बीजेपी ने 20 सालो में विकास नहीं विनाश किया है। कैलाश जी मेरे पिता तुल्य हैं, बेटे को जीत का आशीर्वाद देना चाहिए। आगे कहा वे बंगाल गए थे, तब बोल रहे थे टाइगर हूं, अब घोड़ा बन गए हैं। हेलीकॉप्टर नेता को रोड पर आना होगा क्योंकि हेलीकॉप्टर तो उड़ गया है। कैलाश के चुनाव लडऩे से गुंडों के हौसले बुलंद हुए हैं
इंदौर
शुक्ला बोले- सरकार बनने पर नाइट-कल्चर बंद करेंगे
- 26 Oct 2023