शाजापुर। शाजापुर के सुंदरसी से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक अपने दोस्तों के साथ शराब और कबाब की पार्टी में मस्त है। शिक्षक जिस कमरे में पार्टी कर रहा है, वहां टेबल पर ज्ञान की आराध्य देवी सरस्वती की तस्वीर रखी हुई है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ऐसे मंदिर में बच्चे क्या शिक्षा ग्रहण करेंगे और ऐसे गुरूजी बच्चों को कैसी तालीम देंगे।
शाजापुर के सुदरंसी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में जहां कोरोना के चलते स्कूल में बच्चे आ नहीं रहे और इसी का फायदा मास्टरजी भगवान सिंह ने उठा लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षा के मंदिर में कबाब बनाकर दारू पार्टी का आयोजन किया। यह बात ग्रामीणों को पता चली और उन्होंने मास्टरजी का वीडियो बना लिया। ग्रामीणों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो दो दिन पुराना है और इस मामले में भास्कर ने जब जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुवेर्दी से बात की तो उन्होंने भी स्वीकार किया मामला मेरे संज्ञान में आया है और दोषी शिक्षक के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।