इंदौर। सीबीआई अधिकारी बनकर शिक्षिका को कॉल करने वाले ने झांसा देकर बैंक की सारी जानकारी ले ली और ऑनलाइन ठगी करते हुए खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए। मामले में क्राइम ब्रांच को पहुंची इस शिकायत बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
महिला शिक्षिका ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनका बैंक संबंधी दस्तावेजों का पार्सल आने वाला था। इस बीच एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली में सीबीआई अफसर बताते हुए कहा कि आपका कोरियर सीबीआई ने जब्त किया है, उसमें ड्रग्स की डिलीवरी थी। युवती ने कहा कि इस ड्रग्स पार्सल से उसका कोई संबंध नहीं है तब फोन करने वाले ने कहा ठीक है, आप सीबीआई थाने में जानकारी दे दो। मैं आपका फोन सीबीआई थाने में दे रहा है।
फोन ट्रांसफर होने के बाद अलग-अलग नंबर दबाने के निर्देश मिलते रहे। एक महिला ने खुद को अफसर बताते हुए कहा कि आपका फोन थाना प्रभारी को ट्रांसफर किया जा रहा है। कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को थाना इंचार्ज बताया। उसने कहा कि आपके बैंक खाते की डिटेल भेजिए, तुरंत देख लेंगे कि उसमें संदिग्ध लेन-देन तो नहीं है। संदिग्ध लेन-देन नहीं मिला तो क्लीन चिट दे देंगे।
कॉल ट्रांसफर की प्रतिक्रिया से शिक्षिका को विश्वास हो गया कि वह सीबीआई के अफसरों के संपर्क में है। उसने बैंक खाते की जानकारी दे दी, जिसके बाद दो बार में 98-98 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। इसके बाद ठगी का पता चला। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि काल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जनरेटेड था और अलग-अलग आवाज में बात हो रही थी। युवती की शिकायत बाद मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर
शिक्षिका से आनलाइन ठगी, खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए
- 22 Aug 2023