इंदौर । जिले में राज्य शासन के दिशा निदेर्शानुसार शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के टीकाकरण करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत कलेक्टर श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 26 जुलाई सोमवार को टीकाकरण के लिए तीन विशेष केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को टीके लगाए जा रहे हैं।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा कलेक्टर इंदौर के निदेर्शानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का कोविड से सुरक्षा हेतु शत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य है। इंदौर शहर में 26 जुलाई को विभाग के शिक्षकों/कर्मचारियों के टीकाकरण हेतु तीन केंद्र बनाए गए हैं। सभी संबंधित प्राचार्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण से शेष शिक्षक/कर्मचारियों को निर्धारित केंद्रों पर भेजकर टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। टीकाकरण के लिए शासकीय शारदा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बडागणपति, शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक पोलोग्राउंड तथा शासकीय संयोगितागंज बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छावनी में टीके लगाये जायेंगे । टीकाकरण सुबह 10 बजे से शुरू होगा। संयुक्त कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह ने बताया कि टीके का प्रथम व द्वितीय डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण केन्द्र पर आधार कार्ड साथ लाना होगा। केंद्र पर पंजीयन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उक्त केंद्र केवल शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए रहेंगे। 26 जुलाई को ही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा व्यापक टीकाकरण अभियान भी है। महू, देपालपुर व सांवेर विकास खंड के शिक्षक/कर्मचारी अन्य केंद्रों पर भी टीका लगवा सकते है। वहां प्राथमिकता से शिक्षकों को टीका लगाया जाएगा।
इंदौर
शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान
- 26 Jul 2021