Highlights

इंदौर

शिक्षक की बाइक से एक लाख चुराए, दो बदमाश गिरफ्तार

  • 29 Jan 2022

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने शिक्षक की बाइक पर टंगा रुपयों से भरा बैग गायब चुरा लिया। पुलिस ने कुछ देर बाद दो बदमाशों को रुपये और हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक घटना संस्कृति पार्क कालोनी पिगडंबर निवासी मथुराप्रसाद पिता सुनकेलाल अहिरवार के साथ हुई है। शासकीय स्कूल में शिक्षिक अहिरवार गुरुवार दोपहर बेटी स्नेहलता और बेटे नोबल के साथ थाना आए और बताया गोपुर चौराहा स्थित निजी बैंक से एक लाख 10 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे। छह हजार रुपये तो जेब में रख लिए लेकिन एक लाख चार हजार रुपये बैग में ही रखे थे। साईं विहार कॉलोनी एबी रोड़ पर वह बाइक खड़ी कर आलू खरीदने रुक गए। तभी अज्ञात बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कुछ ही देर बाद दो आरोपित विश्वनाथ पुत्र नारायण नायडू निवासी बाकी पाड़ा नवापुरा नंदूरबाग महाराष्ट्र और कुमार पिता करुपैया नायडू निवासी सुरली कोविल स्ट्रीट तिरुचिरापल्ली तमीलनाडु को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रंगवासा हनुमान मंदिर के पास चोरी की नियत से छुप कर बैठे हुए थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो चाकू व 80 हजार रुपये नकद मिल गए। पुलिस ने फिलहाल दोनों को चोरी की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।