पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक ट्यूशन टीचर द्वारा छात्रा से करीब 10 दिन तक रेप करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ाने वाले केमिस्ट्री टीचर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी शिक्षक ने 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया, फिर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो खींच ली। फिर वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ सप्ताह तक छात्रा के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। उसपर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता अपने चार अन्य दोस्तों के साथ एसके पुरी थाना इलाके में आरोपी से ट्यूशन पढ़ती थी। उसी जगह उसने छात्रा को ट्रैप किया। नोट्स देने के बहाने कुर्जी स्थित अपने किराये के कमरे में ले जाकर आरोपी छात्रा के साथ दुष्कर्म करता था। 7 जून को छात्रा की मां के बयान पर एसके पुरी थाने में केस दर्ज होने के बाद दारोगा पिंकी प्रसाद ने उसी रोज आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल का केमिस्ट्री टीचर रोहतास जिले के चेनारी थाना इलाके का रहने वाला है।
ट्यूशन के अलावा आरोपी कई जगहों पर कोचिंग क्लास भी लेता है। पुलिस ने जब उसके मोबाइल की पड़ताल की तो उसमें कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक चैट मिले। नोट्स देने के बहाने कमरे पर ले गया था ट्यूशन में छात्रा के साथ आरोपित शिक्षक ने जान-पहचान बढ़ायी। फिर उसे नोट्स देने के बहाने कुर्जी स्थित घर पर ले गया। वहां शिक्षक ने छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसने छात्रा की अश्लील तस्वीर खींच ली। बाद में वह उसी तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार कमरे पर बुलाने लगा।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
शिक्षक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दे 10 दिन तक किया रेप

- 09 Jun 2023