कोतवाली पुलिस ने 13वें आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी पाने वाले वर्ष 2018 के प्रकरण में आज दिनांक 04/01/22 को एक और आरोपी शिक्षक तरुण पिता देवीदास निवासी गीतादत्त नगर, बुरहानपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2010 में प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती होकर प्राथमिक शाला बलड़ी, निम्बोला में पढ़ाता था। प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक 13 गिरफ्तारियां हो चुकी है। फर्जी दस्तावेजो के आधार पर नौकरी लेने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 290/2018 धारा 420, 467, 468, 471, 201, 204, 120(बी), 409 भा.द.वि. व 13(1) करप्शन प्रिवेंशन एक्ट 1988 के तहत पंजीबद्ध हुआ था। शिक्षा विभाग के साथ अन्य संबंधित विभागों से भी जानकारी प्राप्त कर व दस्तावेजों की जाँच की जाकर आगे भी आरोपियों की गिरफ्तारियां जारी रहेगी।
बुरहानपुर
शिक्षक भर्ती घोटाले प्रकरण में आरोपियों की गिरफ़्तारी जारी
- 05 Jan 2022