Highlights

मनोरंजन

शो किसी एक से नहीं चलता : आसिफ शेख

  • 01 Jun 2021

भाबीजी घर पर हैं के विभूति नारायण मिश्रा उर्फ एक्टर आसिफ शेख घर-घर में फेमस हैं. आसिफ शेख इन दिनों अपने इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने बताया है कि अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं बिग बॉस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने पर क्या हुआ था. शिल्पा शिंदे ने भाबी जी घर पर है जो को काफी विवादों में फंसने के बाद अलविदा कह दिया था. इस बारे में आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में बात की. आसिफ शेख ने कहा, 'जब शिल्पा ने शो छोड़ने का फैसला किया, तो हमारे शो को बहुत बड़ा झटका लगा था. लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि यह शो सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से नहीं चलाया जा सकता है. खासकर मेरा मानना है कि टेलीविजन इंडस्ट्री में तो ये नहीं हो सकता है.'