Highlights

खेल

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक

  • 08 Sep 2021

क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने उनके और धवन के तलाक की पुष्टि की है। धवन और आयशा ने 2012 में शादी की थी और यह आयशा की दूसरी शादी थी। आयशा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह वास्तव में डरावना था...वो भावनाएं दोबारा उमड़ने लगीं...जिनसे मैं पहले तलाक में गुज़री थी।"