Highlights

इंदौर

शिखरजी की स्पेशल ट्रेन का नाम श्री चिंतामणी पारसनाथ एक्सप्रेस रखा

  • 27 Jul 2021

स्पेशल ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग की गई, 2 थ्री टायर एसी कोच और 13 स्लीपर कोच सहित 18 कोच की रहेगी ट्रेन
इंदौर। दिगम्बर जैन समाज युवा प्रकोष्ठ इंदौर की गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में  21 से 27 जनवरी  तक की समाज के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन की बुकिंग सोमवार को आज कर दी गई है। इसके साथ ही प्रकोष्ठ की पहली बैठक में स्पेशल ट्रेन का नाम श्री चिंतामणि पारसनाथ एक्सप्रेस रखने का निर्णय लिया गया है।
यात्रा के मुख्य संयोजक राहुल सेठी, पीयूष रावका और संयोजक सुयश जैन ने बताया की सोमवार को ट्रेन की बुकिंग की विधिवत कवायद आइआरसीटीसी के नियम के तहत कर दी गयी है। इसमें 2 थ्री टायर एसी कोच,  13 स्लीपर कोच के साथ 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 18 कोच की ट्रेन बुक की गई है। इस बड़ी यात्रा के लिए सकल दिगम्बर जैन समाज युवा-महिला प्रकोष्ठ, इंदौर की पहली बैठक (मीटिंग) गोम्मटगिरी तीर्थ क्षेत्र पर आयोजित की गई। इसमें अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष  रुचि आनंद गोधा और यात्रा के मुख्य संयोजक पीयूष रावका ने की थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया की इस स्पेशल ट्रेन का नाम श्री चिंतामणी पारसनाथ एक्सप्रेस रखा गया है। स्पेशल ट्रेन से 1251 समाजजन सम्मेद शिखर जी की यात्रा करेंगे। इसलिए हर कोच के लिए 2-2 संयोजक गठित करने के साथ ही सम्मेद शिखर जी में ठहरने की उचित व्यवस्था और भोजन व्यवस्था के लिए टीम गठन करने की योजना बनाई गई है। बैठक में प्रमुख रूप से महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुचि आनंद गोधा, महामंत्री मेघना सुयोग जैन, कोषाध्यक्ष मीनल राकेश पाटनी, मंत्री ईना सोरभ जैन, आइटी प्रभारी अदिति-सलोनी जैन, युवा प्रकोष्ठ से राजकुमार काला, विपिन पाटनी, यश जैन, पारस जैन, शुभम जैन, सुधीर जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।