मुरैना। जिले के सिंहौनियां थाना पुलिस ने बुधवार को 45 पेटी रॉयल व्हिस्की की बरामद की हैं। शराब का यह जखीरा आरोपी ने अपने घर में बने शौचालय में छिपा कर रखा था। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, कि सिहौनियां थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव बघेल में एक आदतन अपराधी ने अपने घर में बने शौचालय में अवैध शराब छिपा कर रखी है। सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा घर व शौचालय की छानबीन की। छानबीन के दौरान शराब छुपाकर रखी मिली। पुलिस ने तुरंत शराब को कब्जे में ले लिया। गिनने पर रॉयल विहस्की की 45 पेटियां थीं। इनकी कीमत बाजार में लगभग सवा दो लाख रुपए है। पुलिस ने पेटियों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
मुरैना
शौचालय में मिली सवा दो लाख रुपए की शराब
- 30 Sep 2021