दतिया। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार शाम करीब 4 बजे विशेष विमान से दतिया पहुंचीं। बेटी आराध्या और टीम के अन्य सदस्यों के साथ वे मां पीतांबरा के दर्शन करने वाली थीं, लेकिन किसी कारण से वे बिना दर्शन के ही ओरछा के लिए रवाना हो गईं। बताया जा रहा है कि वे शूटिंग के सिलसिले में ओरछा हैं। जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन शाम करीब 4 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंची थीं। यहां से उनका कार्यक्रम मां पीताबंरा के दर्शन का था। उनके आने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया था, हालांकि वे मां के दर्शन को पीतांबरा मंदिर नहीं आईं और सीधे यहां से ओरछा के लिए रवाना हो गईं।
मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की करेंगी शूटिंग
एश्वर्या राय ओरछा में मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' की शूटिंग करेंगी। साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खां के दो साल बाद एश्वर्या इस फिल्म से फिल्मों में वापसी कर रही हैं। ये फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा होने वाली है जो डारेक्टर मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, नंदिनी और मंदाकिनी देवी के दो अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी।
दतिया
शूटिंग के लिए ओरछा पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन
- 21 Aug 2021