कई आरोप लगाए, अब गुरू ने दिया जवाब
नई दिल्ली। दिल की गंभीर बीमारी से जूझने के चलते अस्पतालों के चक्कर लगा रहे शूटिंग गुरु अमित श्योराण का शिष्य सौरभ चौधरी ने बुरे वक्त में साथ छोड़ दिया है। बावजूद इसके अमित को भरोसा है कि उनका शिष्य उनके खिलाफ एनआरएआई को पत्र नहीं लिख सकता है। जरूर उनके परिवार को उनके खिलाफ भड़काया गया है। सौरभ की ओर से एनआरएआई को पत्र लिखा गया है कि अमित उनके कोच नहीं है और उन्हें उनके कैश अवार्ड का पैसा नहीं दिया जाए। अमित ने भी सौरभ की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब शुक्रवार को एनआरएआई को दे दिया।
सौरभ ने अध्यक्ष रणइंदर सिंह को लिखा कि अमित ने उनके नाम का सहारा लेकर अपनी बीमारी के नाम पर लोगों से पैसा लिया। उन्होंने उनके नाम पर छह लाख रुपये लोगों से लिए। जिससे वह अपना घर बनवा रहे हैं। यही नहीं वह उन्हें कोचिंग के नाम पर 40 हजार रुपये महीने दिए करते थे।
खेल
शूटर सौरभ चौधरी ने छोड़ा बीमार कोच का साथ, फिर भी कोच का शिष्य पर भरोसा

- 30 Oct 2021