इंदौर। राऊ और राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा है, इनसे दो कार, सोने-चांदी के आभूषण व एक महंगी बाइक बरामद की है। गिरोह का मास्टर माइंड मुंबई का अजहर उर्फ समीर है, जो पूरे देश में चोरी करता है। उस पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक 14 फरवरी को राऊ थाना क्षेत्र स्थित हसनजी नगर में कारोबारी कजिन भाई के सूने घर में चोरी हुई थी। धार्मिक यात्रा पर इराक गए कजिन भाई के घर से बदमाश सोने-चांदी के आभूषणों के साथ कार भी चुरा कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज से छानबीन करने पर पुलिस को पता चला आरोपित कार डेली कालेज के आसपास छोड़ कर चले गए हैं।
राजेंद्र नगर, मल्हारगंज और तेजाजी नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच की तो पता चला बदमाशों ने कजिन भाई के घर से चुराई कार से कई जगह वारदात की है। टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपित सुनील पटेल निवासी रेवाड़ी बरोठा जिला देवास और दीपक कुमावत निवासी मावता पिपलोदा जिला रतलाम को पकड़ा। दोनों आरोपित फिलहाल श्रीजी वैली (कनाड़िया) में रहते है।
पूछताछ में बताया चोरी में मास्टर माइंड मुंबई का अजहर उर्फ समीर पुत्र शमसू शेख है। उसने 30 प्रतिशत कमीशन देकर चोरी करवाई है। समीर के विरुद्ध जूनी इंदौर, राजेंद्र नगर, सदर बाजार, द्वारकापुरी सहित उदयपुर (राजस्थान) में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।
कार की रैकी कर चोरों तक पहुंची पुलिस
आरोपियों ने कजिन भाई की कार को ढंक दिया था। पुलिस ने कार के आसपास रैकी की। जैसे ही दूसरी कार से बदमाश उसे लेने आए, टीम पीछे लग गई। एक कार बलेनो श्रीजी वैली में जाते नजर आई। पुलिस ने इसी आधार पर दीपक और सुनील का ठीया खोजा और दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दत्तनगर (राजेंद्रनगर) से हरिसिंह रघुवंशी, डा. अजय चौधरी और तेजाजी नगर में रामेश्वर ठाकरे के घर 37 लाख रुपये की चोरी करना स्वीकारा है। एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक समीर बलेनो कार तीन किमी दूर छोड़कर बाइक से आता था।
इंदौर
शातिर चोर पकड़ाए, कार, जेवरात और बाइक बरामद
- 28 Mar 2024