Highlights

इंदौर

शातिर चोर से 16 बाइक जब्त

  • 02 Jul 2024

इंदौर। आठ थाना क्षेत्र से 16 बाइक चुराने वाले बदमाश को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाहन चोरी के बाद आरोपी निजी अस्पताल के पास दोबारा अपराध करने की नीयत से घुम रहा था। वह चोरी के बाद रतलाम जिले के पिपलौदा पहुंच गया था। आरोपी ने थाना तुकोगंज, बाणगंगा, कोतवाली, विजय नगर, छोटी ग्वालटोली, सदर बाजार, एरोड्रम और बेटमा में वारदात की थी। लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने व्यावसायिक क्षेत्र की पार्किंग, मॉल की पार्किंग, सिल्वर माल, 56 दुकान तथा अन्य क्षेत्रों में भ्रमण किया। 56 दुकान और  शेल्बी अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को निर्धारित पार्किंग नहीं मिलेन से वे रोड किनारे वाहन खड़े देते हंै।
इन दोनों स्थानों पर वाहन चोरी रोकने सादी वर्दी में पुलिस जवान तैनात किए। इसके अतिरिक्त वाहन चोरी के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाकर उन पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना वाहन चोर हरिओम मकवाना थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ घुमता रहता है। उस पर कई थानों में केस दर्ज हैं। यह भी पता चला था कि वह दो-तीन दिन पहले  शेल्बी अस्पताल के आसपास भी घुमता दिखा है। इस पर उसकी तलाश तो वह पिपलौदा में मिला।  
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गर्लफ्रेंड उनसे महंगे आईफोन की डिमांड करती थी, जिसे पूरा करने वे बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनका प्लान था कि बाइक बेचकर इससे मिलने वाले पैसों से अपनी प्रेमिका को महंगा आईफोन गिफ्ट करेंगे। लेकिन इससे पहले ही वे पुलिस की पकड़ में आ गए।
आरोपी ने बताया कि नाबालिग साथी को बाइक चोरी कर देता था। वह बाइक को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर देता था। पुलिस ने उसके साथी गोकुल गौड़ को पकड़ा। आरोपियों से बाणगंगा की 3, कोतवाली की 1, बेटमा की 1, विजय नगर 1, छोटी ग्वालटोली 1, सदर बाजार 1, तुकोगंज 1, एरोड्रम1 से चुराई बाइकें बरामद की है।