Highlights

इंदौर

शातिर चोर से पांच वारदातों का माल बरामद

  • 27 Oct 2023

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक शातिर चोर को गिर तार कर उससे पांच नकबजनी की वारदातों का माल बरामद किया है। आरोपी महंगी शराब पीने का आदी है और इसीलिए वारदातों को अंजाम देता था।
लसूडिय़ा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र का शातिर चोर दुर्गेश सालवी,न्यू लोहा मंडी स्थित चद्दर का मकान पिछले कई दिनों से क्षेत्र के सूने मकानों में ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। आज भी चोरी की फिराक में वह कैलोद हाला स्थित रेलवे फाटक के पास खड़ा है। सूचना पर शातिर चोर दुर्गेश को पडक़र पूछताछ की गई तो उसने कई नकबजनी की वारदातें कबूलीं। पुलिस ने पांच वारदातों का माल बरामद किया है। आरोपी ने फिनिक्स टाउनशिप, सैटेलाइट जंक्शन, इंडस सैटलाइट एवं स्कीम 114 स्थित पांच मकान से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी करना कबूला आरोपी से चोरी गया माल 20 ग्राम सोने के आभूषण तथा 200 ग्राम के करीब चांदी के आभूषण जप्त किए गए ।