पटना. बिहार की राजधानी पटना में शातिर साइबर ठगों ने BELTRON की मूल वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in में हेरफेर करके एक नई वेबसाइट तैयार की, जिसमें भोले भाले युवाओं को आसानी से फंसाकर ठग लिया. साइबर ठगों ने उनसे भर्तियों के नाम पर पैसे वसूले. इसका खुलासा तब हुआ जब बेल्ट्रॉन के परियोजना पदाधिकारी जाहिद लतीफ ने शास्त्री नगर थाने में जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
साइबर अपराधियों ने बिहार सरकार से मिलती जुलती साइट बनाकर वैकेंसी निकाली और उस पर नौकरी के लिए आवेदन मांगा. इस साइट के जरिए आवेदन करने वालों से शातिर पैसे की डिमांड करते थे और फर्जी नियुक्ति पत्र देते थे. मामला दर्ज होने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बेल्ट्रॉन की मूल वेबसाइट bsedc.bihar.gov.in है. उधर, शातिरों ने इसी नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई, जिसका वेब एड्रेस bsedc. bihar gov.co. in है . मूल वेबसाइट से बिल्कुल मिलती जुलती इस वेबसाइट के झांसे में युवा आकर अपना समय और धन दोनों बर्बाद कर दिया. युवाओं को इस फर्जी वेबसाइट से बचने की सलाह दी गई है.
साभार आज तक
देश / विदेश
शातिर ठगों ने Bihar Beltron की फर्जी वेबसाइट बना निकाल दीं बंपर भर्तियां, कई बेरोजगार फंसे
- 24 Feb 2022