Highlights

इंदौर

शातिर तस्कर पकड़ाया, नकली प्लास्टर बांधकर कर रहा था तस्करी, 13 ग्राम स्मैक बरामद

  • 14 Oct 2021

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक शातिर तस्कर को 13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए पैर पर नकली प्लास्टर चढ़ाए हुए था।
थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल के अनुसार बुधवार को मुखबिर की सूचना मिली थी कि क्षेत्र का निगरानी बदमाश राहुल उर्फ टोपी पिता मोहनलाल वर्मा (26) नि. निरंजनपुर नई बस्ती मार्थोमा स्कूल के पास अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए न्यू सीएचएल हॉस्पिटल के सामने खड़ा है। इस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी राहुल टोपी को हिरासत में लिया, उसके कब्जे से 50 हजार रुपए कीमत की 13 ग्राम ब्राउन शुगर व नगदी 54 हजार रुपए जप्त हुए। टीआई के अनुसार आरोपी राहुल टोपी अपने पैर में प्लास्टर बांधकर पुलिस को गुमराह करता रहा है। पूर्व में भी उसे संदिग्धता के आधार पर पुलिस द्वारा चेक किया गया था, लेकिन उसने पैर में प्लास्टर बंधा बताया कि वह चलने में फिलहाल असमर्थ है। इस पर उसे छोड़ दिया था। राहुल कई अवैध गतिविधियों में लिप्त रहा है, उस पर कई अपराध दर्ज हैं।  आज भी जब आरोपी को पकड़ा तो उसने पैर में प्लास्टर बताया। इस पर जवानों ने चेक किया तो प्लास्टर बॉडी से फ्री था, जिसे निकालकर चेक करते आरोपी का पैर एकदम सही पाया गया । उक्त कार्रवाई में एसआई बाबू सिंह कुशवाहा, आरएस दंडोतियाए, अरुण मलिक, संजय बिश्नोई,  आरक्षक देवेंद्र यादव, विजेंद्र बघेल, दिनेश जरिया, अजय, नरेश, धनराज की भूमिका रही।