इंदौर। खजराना पुलिस ने अयाज खान नामक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास े अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी अयाज खान दादागिरी बताने के लिए एवं शहर में आतंक मचाने के लिए पिस्टल रखता था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अयाज खान पिता अफजल खान निवासी 111 खजराना पैलेस खजराना को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से मौके पर आरोपी से अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस कर आरोपी के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 361 / 24 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इंदौर
शातिर बदमाश अयाज अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार
- 20 Apr 2024