Highlights

इंदौर

शातिर वाहन चोर गिरफ्त में

  • 31 Mar 2023

इंदौर। एक वाहन चोर दो अलगअलग थाना इलाकों से गाडिय़ां चुराकर क्लॉथ मार्केट की पार्किंग में रख देता था। वह पकड़ाया तो उसे पहले मल्हारगंज थाने को सौंपा गया वहां से छतरीपुरा के बारे में बताया गया। 2 दिन से मामला दो थानों के बीच में झूल रहा है। इधर आरोपी को जब कारोबारियों ने पकड़ा तो जमकर अपना गुस्सा भी निकाला।  सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपी का नाम गौरव है। वह राजमोहल्ला में वाइन शॉप के बाहर से गाडियां चोरी करता इतना ही नहीं छत्रीपुरा इलाके की भी उसने गाडिय़ां चुराई थी। जिन गाडियों को वह चुराता था उन्हे क्लाथ मार्केट की पार्किंग में खडी करता था व्यापारियों ने उसे रंगेहाथों पकड़ा और पुलिस को सौंपा है।

सड़क हादसे में मौत
इंदौर। हीरानगर इलाके में सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूर पर मिक्सर मशीन गाड़ी चढ़ गई। हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हीरानगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रंग लाल पिता हुरजी निवासी भानगढ़ रोड ट्रीटमेंट प्लांट झोपड़पट्टी है। उसके भाई सूरज ने बताया कि क्षेत्र में सड़क बन रही है। कल कुछ मजदूर सड़क के किनारे सुस्ताने के लिए बैठ गए थे। रंगलाल भी वहीं बैठा था। उसी दौरान माल मिक्स करने वाली मिलर गाड़ी वहां से निकली वह गाड़ी रंगलाल पर चढ़ गई । मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रंगलाल का 6 माह का बच्चा है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

महिला की संदिग्ध हालत में मौत
इंदौर। काछी मोहल्ला में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई वह घर से अपनी दुकान जाने के लिए निकली थी, तभी गश खाकर गिर गई। परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एमजी रोड पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम मधु मालवीय पति सुरेश है। मधु और उसके पति कपड़ों पर प्रेस का काम करते हैं। कल वह अपने दुकान जाने के लिए घर से निकली थी, तभी अचानक गश खाकर गिर गई। परिवार वालों ने देखा तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल फिर एमवाय अस्पताल लेकर गए ,लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी।