Highlights

इंदौर

शातिर वाहन चोर गिरफ्त में, अवैध शराब और बोलेरो जीप भी बरामद

  • 12 Feb 2024

इंदौर। किशनगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बदमाश से एक बोलरो जीप भी बरामद की है।
किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि फरियादी कृष्णपाल सिंह राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाश घर के सामने खड़ी जीत को चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम को सूचना मिली एक बिना नम्बर की सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी मानपुर से इन्दौर तरफ आ रही है, जिसके बाद विश्वास नगर चौपाटी पर चैकिंग के दौरान एक बुलेरो वाहन बिना नम्बर का इन्दौर तरफ आते हुए दिखाई दिया। जिसका ड्रायवर पुलिस को देखकर घबराने लगा व गाड़ी को आगे पीछे कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा। ड्रायवर का नाम पता पूछते अपना नाम सुनील पिता भूरालाल डाबर निवासी पांजरिया बताया। पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछते अपना नाम पंकज पिता राजेश अंगारे बताया। बोलेरो वाहन को चेक करने पर वाहन में 35-35 लीटर की क्षमता वाली दो केन मिली। जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब व जीप जब्त की।