इंदौर। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की बाइक सहित गैस टंकी और एलईडी टीवी बरामद हुई है।
हीरानगर पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली थी कि चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे पर एक युवक एक काले रंग की बाइक एम.पी.09 क्यू एन. 7909 पर गैस टंकी लिए संदिग्ध रूप से खडा हैं। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उससे उक्त गाडी के कागजात एवं टंकी के संबंध में पूछताछ करते कोई जवाब नहीं दे पाया। हिकमत अमली से पूछताछ करने पर युवक ने गाडी एवं टंकी चोरी का होना बताया। थाने लाकर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम बादल पिता दिलीप अतुदे (19) नि. न्यु अंजलीनगर थाना विजयनगर बताया। पूछताछ में आरोपी सूने मकान से चोरी करने की वारदात कबूली, जिसके आधार पर उससे बाइक, गैस टंकी और एक एलईडी टीवी बरामद की गई। आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
शातिर वाहन चोर पकड़ाया
- 19 Jun 2021